भारतीय इतिहास
दिवस 19
- 07 Aug 2020
- 2 min read
प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020 के आर्टिकल पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर हम आपको 3 सुविधाएँ उपलब्ध कराएँगे:
- रीविज़न के लिये टॉपिक्स की एक सूची।
- यदि आवश्यक हो तो टॉपिक्स पर एक संक्षिप्त चर्चा।
- इन टॉपिक्स को तैयार करने के लिये विभिन्न स्रोतों के लिंक।
कृपया अपने साथी अभ्यर्थियों के प्रति सौहार्दपूर्ण रहें तथा संशय-समाधान से संबंधित इन संवादों का उपयोग स्पष्ट रूप से इसके निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिये ही करें।
आधुनिक भारतीय इतिहास-2 (स्वतंत्रता संग्राम- पूर्व गांधीवादी युग)
आधुनिक इतिहास के प्रश्न UPSC के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण टॉपिक बने हुए हैं। विगत वर्षों के दौरान इस टॉपिक से संबंधित विभिन्न प्रश्न प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में इस विषय से पूछे जाने वाले प्रश्न अधिकांशतः स्थैतिक प्रवृत्ति के होते हैं। इसके लिये किसी भी मानक पाठ्यपुस्तक का अध्ययन करना चाहिये।
सामाजिक-धार्मिक आंदोलन
प्र. सत्य शोधक समाज ने संगठित किया: (2016)
(a) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन
(b) गुजरात में मंदिर-प्रवेश का एक आंदोलन
(c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
(d) पंजाब में एक विकास आंदोलन
प्र. निम्नलिखित पर विचार कीजिये: (2016)
1- कलकता यूनिटेरियन कमिटि
2- टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन
3- इंडियन रिफ़ार्म असोसिएशन
केशव चन्द्र सेन का संबंध उपर्युक्त में से किसकी किनकी स्थापना से है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्र. बह्म समाज के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (2012)
1- इसने मुर्तिपूजा का विरोध किया।
2- धार्मिक ग्रंथो की व्याख्या के लिये इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकार।
3- इसने इस सिघ्द्धान्त का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2, और 3
कृषक तथा जनजातीय आंदोलन
प्र. संथाल विद्रोह शांत हो जाने के बाद औपनिवेशिक शासन द्वारा कौन-सा/से उपाय किया गया/किये गए? (2018)
1- ‘संथाल परगना’ नामक राज्यक्षेत्रों का सृजन किया गया।
2- किसी संथाल का गैर-संथाल को भूमि अंतरण करना गैर-कानूनी हो गया।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
प्र. बंगाल के तिभाग किसान आंदोलन की क्या माँग थी? (2013)
(a) ज़मींदारों की हिस्सेदारी को फसल के आधे भाग से कम करके एक-तिहाई करना
(b) भूमि का वास्तविक खेतिहर होने के नाते, भू-स्वामित्व कृषकों को प्रदान करना
(c) ज़मींदारी प्रथा का उन्मूलन तथा कृषिदासता का अंत
(d) कृषकों के समस्त ऋणों को रद्द करना
प्र. भारत में 19वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिये निम्नलिखित में से कौन-से तत्त्व ने साझा कारण मुहैया किया? (2011)
(a) भू-राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाया जाना
(b) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
(c) जनजातीय क्षेत्रों मेें बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना
(d) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण
प्र. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये: (2019)
आंदोलन/संगठन नायक (लीडर)
1- अखिल भारतीय अस्पृश्यता विरोधी लीग महात्मा गांधी
2- अखिल भारतीय किसान सभा स्वामी सहजानंद सरस्वती
3- आत्मसम्मान आंदोलन ई.वी. रामास्वामी नायकर
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
1857 का विद्रोह
प्र. महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था? (2014)
1- भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2- भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3- भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्र. पांडिचेरी (वर्तमान पुदुचेरी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2010)
1- पांडिचेरी पर कब्ज़ा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे।
2- पांडिचेरी पर कब्ज़ा करने वाली दूसरी युरोपीत शक्ति फ्राँसीसी थे।
3- अंग्रेज़ों ने कभी पांडिचेरी पर कब्ज़ा नहीं किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
स्वदेशी आंदोलन तथा बंगाल विभाजन
प्र. स्वदेशी आंदोलन के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था? (2010)
(a) लार्ड कर्ज़न द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन; तथा पंजाब कोलोनाइज़ेशन बिल पास किया जाना
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्युदंड की सज़ा सुनाया जाना
प्र. भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किये गए थे। सूरत में 1907 में हुए कॉन्ग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कॉन्ग्रेस में विभाजन हो गया था। निम्नलिखित में से कौन-सा एक संकल्प इन चारों संकल्पों में से नहीं था? (2010)
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बॉयकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
प्र. 'स्वदेशी' और 'बहिष्कार' पहली बार किस घटना के दौरान संघर्ष की विधि के रूप में अपनाए गए थे? (2016)
(a) बंगाल विभाजन के विरूद्ध आंदोलन
(b) होम रूल आंदोलन
(c) अहसयोग आंदोलन
(d) साइमन कमीशन की भारत यात्रा
प्र. 1905 में लॉर्ड कर्ज़न द्वारा किया गया बंगाल का विभाजन कब तक बना रहा? (2014)
(a) प्रथम विश्व युद्ध तक, जिसमें अंग्रेज़ों को भारतीय सैनिकों की आवश्यकता पड़ी और विभाजन समाप्त किया गया।
(b) सम्राट जॉर्ज पंचम द्वारा दिल्ली में वर्ष 1911 के शाही दरबार में कर्ज़न के अधिनियम को निराकृत किये जाने तक
(c) महात्मा गांधी द्वारा अपना सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ करने तक
(d) भारत के वर्ष 1947 में हुए विभाजन तक, जब पूर्वी बंगाल, पूर्वी पाकिस्तान बन गया
प्र. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्तूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिये प्रसिद्ध है? (2009)
(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी
(b) बंगाल का विभाजन हुआ
(c) दादाभाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का लक्ष्य स्वराज है
(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ किया
प्र. स्वदेशी आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2019)
1- इसने देशी शिल्पकारों के कौशल तथा उद्योगों को पुनर्जीवित करने में योगदान किया।
2- स्वदेशी आंदोलन के एक अवयव के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
पूर्व-गांधीवादी आंदोलन
प्र. सन् 1893 में सर विलियन वेडरबर्न तथा डब्लू.एस.कैन ने किस उद्देश्य से इंडियन पार्लियामेंटरी कमेटी की स्थापना की थी? (2011)
(a) भारत में राजनैतिक सुधारों हेतु हाऊस ऑफ कॉमन्स में आंदोलन करने के लिये
(b) भारतीयों के साम्राज्यिक न्यायपालिका में प्रवेश हेतु अभियान के लिये
(c) भारतीय स्वतंत्रता पर ब्रिटिश संसद में चर्चा सुगम करने के लिये
(d) ब्रिटिश संसद में विख्यात भारतीयों के प्रवेश हेतु आंदोलन के लिये
प्र. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये: (2017)
1- राधाकांत देब - ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष
2- गजुलु लक्ष्मीनरसु चेट्टी - मद्रास महाजन सभा के संस्थापक
3- सुरेंद्रनाथ बनर्जी - इंडियन एसोसिएशन के संस्थापक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्र. निम्नलिखित में से कौन भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्थिक आलोचक था/थे? (2015)
1- दादाभाई नौरोजी
2- जी- सुब्रमण्यम अय्यर
3- आर- सी- दत्त
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्र. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
दादा भाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि: (2012)
1- उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है
2- उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की ओर भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया
3- उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वाेपरि ज़ोर दिया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, और 3
प्र. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय, राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल के सोशल कॉन्फ्रेंस) का गठन किया गया था। इसके गठन के लिये उत्तरदायी कारण था: (2012)
(a) बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार गुप/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित मे माँगपत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे
(b) भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस अपने कार्यक्रम मे सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसलिये प्रस्तुत उद्देश्य के लिये उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया
(c) बहरामजी मालाबारी और एम.जी. रानाडे ने यह निश्चय किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार समूहों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाए
(d) उपर्युक्त संदर्भ में विकल्प (a), (b) और (c) में दिये गए वक्तव्यों में से कोई भी नहीं है