'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' : मुख्य परीक्षा का परिणाम
'अस्मिता छात्रवृत्ति योजना' के लिये 11 दिसंबर, 2022 को 6 शहरों (दिल्ली, प्रयागराज व जयपुर, लखनऊ, पटना, तथा भोपाल) में संपन्न हुई मुख्य परीक्षा का परिणाम नीचे दिया जा रहा है।
परिणाम निर्धारित करने की प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 387 उम्मीदवार शामिल हुए । इनमें से प्रारंभिक परीक्षा में चयनित 275 उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा की कॉपी की जाँच की गयी ।
सबसे पहले, सामान्य अंग्रेज़ी (क्वालिफाइंग) की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। संघ लोक सेवा आयोग में अर्हता के लिये न्यूनतम 25% अंक आवश्यक माने जाते हैं। परंतु पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को अवसर देने के लिये हमने 20% अंकों (100 में से 20 अंक) को अर्हता के लिये पर्याप्त माना। इस आधार पर 247 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहे।
इन 247 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवार दूसरी शिफ्ट (जी.एस. + निबंध) में अनुपस्थित रहें तथा 1 उम्मीदवार ने अपनी निबंध की कॉपी जमा नहीं की है।
इस आधार पर कुल 241 उम्मीदवारों के प्राप्तांक के आधार पर मुख्य परीक्षा के कट ऑफ का निर्धारण किया गया है। जिनमें से 75 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
चूँकि सर्वोच्च 75 उम्मीदवारों की सूची में प्राय: सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व अपने आप मिल गया है, अत: आरक्षण या वरीयता का प्रावधान अलग से नहीं किया गया है। आवश्यकता हुई तो अंतिम परिणाम मे उसका प्रावधान किया जायेगा।
साक्षात्कार की प्रक्रिया
मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के साक्षात्कार लगभग 15 मार्च के आसपास शुरू होंगे। 4 मार्च तक अस्मिता पोर्टल (
www.drishtiias.com/asmita) पर साक्षात्कार की तिथि व समय की सूचना अपलोड कर दी जाएगी।
मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा जिसमें उन्हें अपने प्रमाणपत्र व अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। यह फॉर्म भी अस्मिता पोर्टल पर 4 मार्च से उपलब्ध होगा।
साक्षात्कार संपन्न होने के 7 दिनों के भीतर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
धन्यवाद,
टीम अस्मिता।